MP Bhulekh पोर्टल पर लॉग इन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश में राज्य के नागरिकों की सुविधा हेतु, कई सारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है, तथा ऑनलाइन माध्यम से ही उसके लिए आवेदन कराया जाता है, तथा लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाता है, ऐसी ही ऑनलाइन सुविधा MP Bhulekh है, जिसकी मदद से राज्य के सभी नागरिकों को जमीन से जुड़ी सभी सेवाओं ऑनलाइन रूप से मुहैया कराई जाती हैं।

इस पोर्टल पर मौजूद कई सारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच के लिए नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में इस लेख में हम आपको समझाएंगे कि कैसे आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

MP Bhulekh पोर्टल पर लॉग इन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल पर अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या उससे जुड़े कुछ कार्य करना चाहते हैं, तो आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना पड़ेगा, MP भूलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉग इन प्रक्रिया बेहद ही सरल है, पूरी प्रक्रिया नीचे इस लेख में चरणबद्ध तरीके से समझाई गई है।

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश भूलेख के ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें, जिसका आधिकारिक लिंक ऊपर तालिका में दिया गया है।
  • अब आप होमपेज पर मेनू बार में "Login"  के विकल्प पर क्लिक कर दें।
MP Bhulekh Login / Registration
  • अब आपके पास अगर लॉग इन आईडी और पासवर्ड है, या आप पहले से ही रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आप इनका उपयोग करके इस पोर्टल पर लॉग इन हो सकते हैं।
  • अन्यथा आप नीचे दिए गए "Register As A Public User" पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक पंजीकरण फार्म खुलेगा, इसमें आपसे कई सारी जानकारियां मांगी जाएगी।

सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर OTP की मदद से खुद को सत्यापित करें, और अपना पंजीकरण पूरा करें. सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप इस पोर्टल पर लॉग इन करके सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

निष्कर्ष

मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल पर किसी भी सेवा को एक्सेस करने के लिए आपको इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना बेहद ही जरुरी है, बिना रजिस्ट्रेशन के आप इस पोर्टल पर किसी भी सेवा की एक्सेस प्राप्त नहीं कर सकते हैं, ऐसे में रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना बेहद ही जरुरी है. इस लेख में हमने रजिस्ट्रेशन और लॉग इन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

महत्वपूर्ण लेख
नामानुसार खसरा-खतौनी देखेंMP भूलेख पोर्टल पर रिपोर्ट देखें
लॉगिन / रजिस्ट्रेशन करेंऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
MP BhuNaksha देखें---