MP Bhulekh - मध्यप्रदेश भूलेख, खसरा / खतौनी B1, भू-नक्शा देखें

ADVERTISEMENT

MP Bhulekh ऑनलाइन पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है, जहाँ राज्य के नागरिक भूमि संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस पोर्टल पर मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाली सभी भूमि का डाटा उपलब्ध कराया गया है.

ऐसे में मध्यप्रदेश के नागरिक घर बैठे अब इस पोर्टल के जरिए अपनी जमीन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं.

MP Bhulekh पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

अगर आप मध्यप्रदेश के नागरिक हैं, और जमीन से जुड़ी सेवाओं अपने राज्य में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल पर विजिट करके निम्नलिखित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

मुफ्त सेवाएँसशुल्क सेवाएँ
साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा/खतौनी)प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download)
साधारण भू नक्शा नक्शा (Village Map)प्रमाणित भू नक्शा (Certified Copy of Village Map)
आबादी अधिकार अभिलेखराजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy)
व्यपवर्तित भूमि-राजस्व भुगतानअभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपि (Record Room Document Copy)
व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case)भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu-Adhikar Pustika)
दृष्टि बंधक (Hypothecation)व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document)भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment)
RCMS आर्डरवॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge)
ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details), भूमि बंधक (Land Mortgage), कृषि भूमि राजस्व विभाग, DS दस्तावेज़ खोजें, जमानत विवरण खोजें, CERSAI खोजेंभूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC)

MP Bhulekh पर खसरा / खतौनी (भू-अभिलेख प्रतिलिपि) Online कैसे देखें?

खसरा / खतौनी MP, एमपी भूलेख प्रतिलिपि 2 प्रकार की होती है, इसमें पहली साधारण भू अभिलेख प्रतिलिपि होती है, तथा दूसरी डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि होती है, जिसके बीच के अंतर को आप नीचे देख सकते हैं.

  • साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि: इस भुलेख प्रतिलिपि को निकालने के लिए यूजर को किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, तथा यह Bhulekh MP पोर्टल पर मुफ्त में उपलब्ध है, इसका उपयोग केवल जानकारी के उद्देश्य से किया जा सकता है.
  • डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख प्रतिलिपि: इस प्रतिलिपि को निकालने के लिए यूजर को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, तथा उसे कुछ शुल्क भी अदा करना पड़ता है, साथ ही इसका इस्तेमाल सरकारी कार्यों के लिए किया जा सकता है.

साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

MP Bhulekh Portal
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप " क्या आप भू-अभिलेख में खसरा खोजना चाहते हैं" के नीचे "Yes" वाले बटन पर क्लिक करें।
Khasra MP Bhulekh
  • जहाँ पर आप जिला, तहसील और गांव का चयन करें।
जिला, तहसील, गांव

क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, जिसमें की आप खसरा खतौनी MP देखना चाहते हैं तो आप तीन तरह से देख सकते हैं -

  • मालिक (Landowner) के नाम से
  • एमपी भूलेख खसरा नंबर से
  • प्लाट संख्या के द्वारा

मालिक (Landowner) के नाम से कैसे खोजें?

  • "Landowner" वाले रेडियो बटन का चुनाव करें।
  • रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने की तरफ आप "Select Landowner" पर क्लिक कर अपना नाम खोजें।
  • फिर उसके बाद Khasra No./Plot No. का चुनाव करें।
  • उसके बाद कैप्चा दर्ज करने के बाद "View Details" पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने " Land Parcel Detail" पर क्लिक करेंगे, फिर इसके बाद उसी के दाहिनी की तरफ स्लाइड करने के बाद आप "View Khatauni" के नीचे "Eye" वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
Khatoni Search MP
  • फिर आपके सामने Khasra Khatauni खुल जाएगी, आप इसे प्रिंट करके रख सकते हैं।

खसरा खतौनी खसरा नंबर से कैसे ढूंढें?

  • उपर दिए गए चरणों का अनुसरण करने के बाद आप "खसरा नम्बर चुनिए" वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आप Block/ Khasra/Plot का चुनाव करें।
  • चुनाव करने के बाद कैप्चा दर्ज करें, फिर उसके बाद "View Details" पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने " Land Parcel Detail" पर क्लिक करेंगे, फिर इसके बाद उसी के दाहिनी की तरफ स्लाइड करने के बाद आप "View Khatauni" के नीचे "Eye" वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
 Khasra Khatauni MP
  • फिर आपके सामने Khasra Khatauni MP खुल जाएगी, आप इसे प्रिंट करके रख सकते हैं।

प्लाट संख्या द्वारा खसरा खतौनी कैसे खोजें?

  • फिर ऊपर दिए गए चरणों का अनुशरण करने के बाद "Plot No." वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें।
  • फिर इसके बाद " Select Plot" पर अपने प्लाट का चयन करें।
  • फिर उसके बाद कैप्चा दर्ज कर, "ViewDetails" पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपके सामने " Land Parcel Detail" पर क्लिक करेंगे, फिर इसके बाद उसी के दाहिनी की तरफ स्लाइड करने के बाद आप "View Khatauni" के नीचे "Eye" वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
प्लाट संख्या से खसरा खोजें
  • फिर आपके सामने Khasra Khatauni MP खुल जाएगी, आप इसे प्रिंट करके रख सकते हैं।

MP भूलेख पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख प्रतिलिपि प्राप्त करने की प्रक्रिया

MP भूलेख पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए विंडो आपको पोर्टल के होमपेज पर दाहिनी कोने में मिल जाएगी, यहाँ आप Register As A Public User के विकल्प पर क्लिक करें, और खुद का रजिस्ट्रेशन कर लें.

MP Bhulekh Registration
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप खुद को इस पोर्टल पर लॉग इन कर लें, लॉग इन करने के बाद आपको पोर्टल पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे.
  • इनमें से आप भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर अपना Land Parcel Unq ID या फिर ULPIN Number दर्ज करके अपने भूमि की प्रतिलिपि निकाल सकते हैं, अगर आपके पास ये नहीं है तो आप भू अभिलेख तथा खसरा खतौनी नाम अनुसार भी खोज सकते हैं.
  • इसके बाद आपके जमीन से जुड़ी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, अब यहाँ Bhu Abhilekh MP का प्रकार चुने और प्रतिलिपि शुल्क बटन पर क्लिक करें.
  • आखिर में आपको खसरा निकालने का शुल्क बताया जाएगा इसका भुगतान करने के बाद आप MP Land Record की डिजिटल हस्ताक्षरित नक़ल प्राप्त कर सकते हैं.

MP में भू-नक्शा कैसे देखें?

अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं, और आप राज्य में किसी भी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं, तो आप भू-नक्शा एमपी पोर्टल के जरिए इसे देख सकते हैं, इसे देखने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://mpbhulekh.gov.in/Login.do पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप होमपेज पर दिए गए भू भाग नक्शा (Land Parcel Map) पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप प्रदर्शित होगा जहाँ आपके सामने 2 विकल्प होंगे-

  • क्या आप ग्रामवार नक्शा देखना चाहते हैं.
  • क्या आप भूखंड का प्रमाणिक प्रतिलिपि प्राप्त करना चाहते हैं.

ऐसे में अगर आप मुफ्त में भू-नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप पहले विकल्प पर क्लिक करें.

Bhu Naksha MP
  • अब आपको अपना जिला, तहसील और गांव का चुनाव करना है.
  • इसके बाद आपके गाँव का नक्शा आपके स्क्रीन पर आपके गाँव या जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

संपर्क विवरण

आयुक्त भू-अभिलेख
मोती महल, ग्वालियर, मध्यप्रदेश – 474007
टोल फ्री नंबर – 18002336763, 07554000340
ईमेल – clrgwa[at]mp[dot]nic[dot]in
महत्वपूर्ण लेख
नामानुसार खसरा-खतौनी देखेंMP भूलेख पोर्टल पर रिपोर्ट देखें
लॉगिन / रजिस्ट्रेशन करेंऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
MP BhuNaksha देखें---